रामगढ़, सितम्बर 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए में शनिवार को अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन के विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सतर्कता जागरूकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कला कौशल का उत्कृष्ट उपयोग करते हुए स्वच्छ प्रशासन, भ्रष्टाचार के विरोध, कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाने वाले आकर्षक, विचारशील और प्रेरक चित्र बनाए। कई प्रतिभागियों ने अपने चित्रों में यह दर्शाया कि कैसे छोटे-छोटे ईमानदार प्रयास समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। प्रतियोगिता का सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों ने महत्वपूर्ण योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...