नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली एक या दो साल नहीं, बल्कि पूरे 15 साल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं, जो भारत का डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट है। आखिरी बार विराट कोहली इस टूर्नामेंट में साल 2010 में खेले थे। इसके बाद से उनको इस टूर्नामेंट में खेलने की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन अब करियर के अंतिम पड़ाव पर आकर उनको इस टूर्नामेंट को खेलना पड़ रहा है। हालांकि, फैंस फिर भी निराश हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि फैंस स्टेडियम में बैठकर विराट कोहली को लाइव नहीं देख पाएंगे। बुधवार 24 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी की चमक बढ़ गई है, क्योंकि इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे सितारे खेलने वाले हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट पर नए सिरे से ध्य...