गोड्डा, दिसम्बर 21 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के गोड्डा से आजीवन सदस्य रंजीत राय को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किए जाने पर रविवार को उनके साथियों द्वारा गरमजोश अभिनंदन किया गया। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित श्री राय के अभिन्न मित्र सह झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, झामुमो के वरिष्ठ नेता निरंजन वर्मा , सौंडीक संघ के जिलाध्यक्ष अंगद प्रसाद, ईसीएल राजमहल क्षेत्र मेला समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंह, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, समाजसेवी टुनटुन सिंह, विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, व्यवसाई मुन्ना गुप्ता, कलाकार राजकुमार यादव ने श्री राय का वस्त्र एवं पुष्प अभिनंदन करते हुए इसे गोड्डा क्रिकेट सहित समस्त खेल जगत की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।

हिं...