मेरठ, दिसम्बर 21 -- 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में मेरठ के चार खिलाड़ियों का चयन किया। घरेलू प्रतियोगिता में 50 ओवर के टूर्नामेंट में मेरठ के समीर रिजवी, रितुराज शर्मा, प्रियम गर्ग और विनीत पंवार का चयन हुआ। शनिवार को उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की। उत्तर प्रदेश की टीम का पहला मैच 24 दिसंबर को राजकोट में हैदराबाद के साथ होगा। यूपी की टीम में मेरठ के चार क्रिकेटरों ने जगह बनाई। इसमें बाए हाथ के बल्लेबाज रितुराज शर्मा, समीर रिजवी, तेज गेंदबाज विनीत पंवार और बल्लेबाज प्रियम गर्ग को शामिल किया। रितुराज शर्मा यूपी के लिए अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और रणजी में भी खेल चुके हैं। अंडर-23 में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसके चलते मौका मिला। वहीं, समीर रिजवी अंडर 23 ए स्टेट ट्रॉफी, अंडर-23 कर्नल सीके न...