नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय और विश्व क्रिकेट में नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत से पहले उन्हें इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी जिसे बुधवार को उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में हासिल कर लिया। मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है जो लिस्ट में उनका 57वां शतक है। विराट कोहली करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे। बुधवार को बेंगुलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में दिल्ली के खिलाफ आंध्र प्रदेश ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली को जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य मिला। प्रियांश आर्य औ...