बरेली, अक्टूबर 2 -- बरेली,। अबकी बार विजयी दशमी विजय मुहूर्त में मनाई जाएगी। श्रीराम के पूजन के लिए करीब दो घंटे 22 मिनट का शुभ मुहूर्त है। ज्योतिषाचार्य पं. मुकेश मिश्र ने बताया कि हिंदू पंचाग के अनुसार दशमी तिथि बुधवार शाम 7:02 बजे से शुरू हो गई है। दशमी तिथि का समापन दो अक्तूबर की शाम 7:10 बजे होगा। उदया तिथि की प्रधानता के कारण विजय दशमी पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीराम की पूजा के लिए शुभ समय दोपहर 1:18 बजे से 3:40 बजे तक है। वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 2:05 से 2:53 बजे तक रहेगा। शमी वृक्ष की होती है पूजा मान्यतानुसार दशहरा के दिन शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद पेड़ के नीचे दीया जलाकर रख दें। यह उपाय करने से जातकों को अपने विरोधियों और शत्रुओं पर विजय मिलती है और कार्यों में आ रहीं बाधाएं दूर हो जाती हैं। नीलक...