सिमडेगा, जून 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन का एजीएम रविवार की रात जिला परिषद डाक बंगला परिसर में हुई। एजीएम में एसोसिएशन के द्वारा गठित नई कमिटि की घोषणा की गई। एसोसिएशन के नवचयनित अध्यक्ष विजय पूरी ने बताया कि एसोसिएशन के तत्कालिन पदेन अध्यक्ष के निर्देश पर 20 मई को नई समिति का चुनाव किया गया था। जिसमें विजय पूरी को अध्यक्ष, सुनील सहाय, अनूप श्रीवास्तव, दिलीप तिर्की, सुहैब शाहिद और सुनील कुमार को उपाध्यक्ष, तौकिर उस्मानी को सचिव, दीपक अग्रवाल और तस्लीम आरिफ को उपसचिव एवं शशि भुषण मिश्र को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्य के रुप में नौ सदस्यों का चयन किया गया। इसके बाद अध्यक्ष के द्वारा वर्ष 2024-25 के आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला एसोसिए...