नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- स्मॉलकैप कंपनी इमको एलेकॉन के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। इमको एलेकॉन के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 12 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 2157.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने स्मॉलकैप कंपनी इमको एलेकॉन पर बड़ा दांव लगाया है। केडिया ने एक बल्क डील के जरिए गुजरात स्थित कंपनी इमको एलेकॉन में 11 करोड़ रुपये से हिस्सेदारी खरीदी है। पिछले पांच साल में इमको एलेकॉन के शेयरों में 550 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। विजय केडिया ने खरीदे इमको एलेकॉन के 57000 से ज्यादा शेयरदिग्गज निवेशक विजय केडिया ने इमको एलेकॉन के 57,400 से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। केडिया ने स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 1906.71 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिट...