नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल वैभव ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वैभव ग्लोबल के शेयर गुरुवार को 13 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 292 रुपये पर पहुंच गए हैं। वैभव ग्लोबल के शेयरों में यह उछाल सितंबर 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71 पर्सेंट बढ़ा है। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का वैभव ग्लोबल पर बड़ा दांव है। केडिया के पास कंपनी के 33 लाख से ज्यादा शेयर हैं। 71% बढ़ा है स्मॉलकैप कंपनी का मुनाफास्मॉलकैप कंपनी वैभव ग्लोबल का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 71 पर्सेंट बढ़कर 48 करोड़ रुपये रहा है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार...