नई दिल्ली, अगस्त 21 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी टीएसी इंफोसेक के शेयर तेज दौड़ लगाए हुए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को NSE पर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1034.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। टीएसी इंफोसेक के शेयरों में इससे पहले मंगलवार और बुधवार को 2 दिन में 16 पर्सेंट का उछाल आया है। टीएसी इंफोसेक की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी ने नैस्डेक लिस्टिंग से जुड़े अपने प्लान को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। यह भारत में लिस्टेड किसी साइबर सिक्योरिटी फर्म के लिए अपनी तरह का पहला कदम होगा। टीएसी इंफोसेक पर विजय केडिया का बड़ा दांव है। केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के 15 लाख से ज्यादा शेयरविजय केडिया के पास टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के 11,47,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10.95 पर्सेंट है। वहीं, विजय केडिया के...