नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया के दांव वाली साइबर सिक्योरिटी कंपनी टीएसी इंफोसेक के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। टीएसी इंफोसेक के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5% उछलकर 751.15 रुपये पर बंद हुए थे। टीएसी इंफोसेक के शेयर शुक्रवार को भी 5% की तेजी के साथ 788.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। शानदार वित्तीय नतीजों के बाद टीएसी इंफोसेक के शेयरों में यह तेजी आई है। टीएसी इंफोसेक ने हाल में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। 138% बढ़ा है कंपनी का मुनाफाचालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टीएसी इंफोसेक का मुनाफा 138 पर्सेंट बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का मुनाफा 6.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में टीएसी इंफोसेक क...