नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Neuland Laboratories Share: शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन से बड़े निवेशकों का भरोसा जीत लेती हैं। न्यूलैंड लैबोरेट्रीज ऐसी ही एक फार्मा कंपनी बनकर उभरी है, जिस पर दिग्गज निवेशकों की नजर लंबे समय से बनी हुई है। करीब Rs.19,162 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी शुक्रवार को Rs.14,950 पर बंद हुई, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.90% नीचे रही। हालांकि, छोटी गिरावट के बावजूद लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, यही वजह है कि यह अनुभवी निवेशकों की पसंद बनी हुई है।कंपनी का कारोबार 1984 में शुरू हुई और हैदराबाद मुख्यालय वाली न्यूलैंड लैबोरेट्रीज APIs (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स) बनाने और बेचने का काम करती है। कंपनी भारत के साथ-साथ अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों म...