सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता के लिए महानगर के गलीरा रोड विष्णुपुरी कालोनी निवासी हैप्पी सिंह को ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास कर लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया। ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षिक संस्था के सीईओ अलख पांडेय ने उन्हें ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अलख पांडेय ने हैप्पी सिंह के पिता मदन सिंह एवं माता नीलम सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके अच्छे संस्कार और शिक्षा के कारण ही हैप्पी ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। हैप्पी सिंह की प्राथमिक शिक्षा बजाज इंटरनेशनल स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई, जहां उन्होंने 10वीं में 93 प्रतिशत और 12वीं में 86 प्रतिशत ...