गोपालगंज, जून 13 -- विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भरपुरवा गांव में सर्पदंश से एक अधेड़ महिला की मौत गुरुवार की रात में हो गई। मृतका विरेन्द्र मिश्रा की 45 वर्षीया पत्नी कालिंदी देवी थी। बताया गया कि वह दो -तीन महिलाओं के साथ गांव के उतर दिशा में बागीचे की ओर शौच के लिए गयी हुई थी। इस दौरान रास्ते में अचानक कोई जहरीले सांप ने उसे काट लिया। इससे वह आधे घंटे में ही म अचेत हो गई। आनन फानन में झाड़ फूंक करने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वजन ले गए। जहां चिकित्सकों ने थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह मृतका के शव का दाह संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...