गोपालगंज, अगस्त 24 -- विजयीपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक पिकअप, एक बाइक और छह बछड़े बरामद किए गए। गिरफ्तार तस्करों में फुलवरिया थाना क्षेत्र के पांडे परसा गांव के खुर्शीद आलम, यूपी देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के अमित पटेल व रोहित रावत तथा पिकअप चालक प्रद्युम्न कुमार शामिल हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज न्यायालय भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि एएसआई राजेश्वर सिंह गश्ती पर थे, तभी गुप्त सूचना मिली कि हाहा पुल के रास्ते मवेशियों से भरी एक पिकअप बिहार में प्रवेश करने वाली है और उसके आगे एक बाइक रेकी कर रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप व बाइक को रोक लिया। तलाशी में पिकअप से छह बछड़े बरामद हुए,...