गोपालगंज, जुलाई 15 -- स्थानीय थाने के भौजौली खुर्द गांव में सोमवार की रात दिया घटना को अंजाम मामूली झगड़ा से आक्रोशित होकर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला विजयीपुर ,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के भौजौली खुर्द गांव में सोमवार की रात में पति ने मामूली झगड़ा को लेकर अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका अजय चौरसिया की 50 वर्षीया पत्नी विमला देवी की है। मामले में मृतक के छोटे पुत्र अनिकेत चौररिसा ने अपने पिता के विरूद्ध हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि उसकी मां और पिता के बीच सोमवार की देर शाम में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। खाना खाकर व घर के बाहर बरामदे में सो गया। मंगलवारव की सुबह करीब चार बजे देखा तो उसकी मां का ...