रुडकी, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माधव शाखा, आवास विकास में विजयदशमी के अवसर पर रविवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवक शामिल हुए और देश सेवा का संकल्प दोहराया। मुख्य वक्ता विभाग बौद्धिक प्रमुख भास्कर बील्जवाण ने कहा कि संघ का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर सामाजिक समरसता के माध्यम से भारत माता को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि संघ दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जो व्यक्ति निर्माण के जरिए समाज और राष्ट्र की सेवा करता है। शाखा में प्रशिक्षण पाने वाला स्वयंसेवक समाज, संस्कृति और मानवता के लिए निस्वार्थ भाव से काम करता है। भास्कर बील्जवाण ने कहा कि संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार और परम पूज्य गुरुजी के आदर्श हर देशभक्त के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

हिं...