मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- गुरुवार को विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी के साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के बैनर तले कई जगहों पर रावण, कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद को 18 जोन और 88 सेक्टर में बांटा गया है। शहर में नुमाईश ग्राउंड, टाउन हाल , रामलीला टिल्ला पुतला दहन को लेकर बैरिकेटिंग और रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। बताया जा रहा है कि शहर में 10 से अधिक और जिलेभर में 50 से अधिक जगहों पर पुतला दहन का आयोजन किया गया है। ऐसे में शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए पुतला दहन मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय नुमाइश मैदान में दशानन यानी रावण, मेघन...