धनबाद, अक्टूबर 4 -- सिंदरी प्रतिनिधि। सिंदरी के रोहड़ाबांध स्थित दूबे अखाड़ा स्थित बजरंगबली मंदिर में नवरात्र के नवमी पूजा में बुधवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर नागरिकों के सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर अखाड़ा की तरफ से मिथिलेश दूबे ने विधायक को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। विधायक ने दूबे अखाड़ा परिसर के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। दूबे अखाड़ा में विजया दशमी के दिन गुरुवार को कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पहलवानों ने भाग लिया। मौके पर कमलेश दूबे, अंगराईत दूबे, जगन दूबे, मणी दूबे, सोहन दुबे, मोहन दूबे, मनु दूबे, अमरनाथ दूबे, शिव नारायण दुबे, सोमनाथ दुबे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...