दुमका, अगस्त 14 -- विजयपुर स्थित मॉडल कॉलेज दुमका में नए सत्र की पढ़ाई शुरू दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई मॉडल कॉलेज दुमका विजयपुर में सत्र 2025-29 के लिए नव नामांकित विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया। इस सत्र में मॉडल कॉलेज दुमका में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकायों से संबंधित कुल 14 विषयों में विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। इस सत्र में एनईपी-2020 से संबंधित पाठ्यक्रम में भी संशोधन हुआ है। इस सत्र से पहली बार सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों में भारतीय ज्ञान प्रणाली नामक विषय प्रथम सत्र में सभी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। महाविद्यालय में आए नवागंतुक विद्यार्थियों को हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पीयूष राज एवं अंग्रेजी विभाग की वर्षा कुमारी ने पाठ्यक्...