प्रयागराज, जनवरी 22 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में प्री-इवेंट के रूप में शिक्षक क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हुआ। यह कार्यक्रम विजन इंडिया 2047 के अनुरूप डिज़ाइन इनोवेशन सेंटर के तत्वावधान में समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं को ग्रेड के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न सर्वोदय विद्यालयों से आए 100 से अधिक प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। विशेषज्ञ वक्ताओं ने सहानुभूति-आधारित शिक्षण, शैक्षिक नेतृत्व तथा 'एआई फार आल' जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे शिक्षकों की कार्यकुशलता और नवाचार क्षमता को नई दिशा मिली। संस्थान प्रशासन ने सभी सहयोगी संस्थाओं, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रभावी शैक्ष...