हाजीपुर, अगस्त 28 -- हाजीपुर।संवाद सूत्र। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि में बुधवार को 10 दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के शुरू हो गया। नगर में कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। नगर के अनवरपुर चौक, डाकबंगला रोड, गांधी आश्रम व अन्य स्थलों पर भगवान श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। श्राद्धालुओ ने विघ्न हर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। पूजा के दौरान घण्टों के नाद और वैदिक मंत्रों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूरे वैदिक विधि विधान के बीच भगवान गणेश का पट खोला गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भी उमड़ पड़ी। इस दौरान आरती गान और फटाखों की गूंज से पूजा स्थल गूंजायमान हो उठा। पुरानी श्री गणेश पूजा समिति, गांधी आश्रम में धूमधाम से उत्सव मनाया गया। समिति के नामित...