चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, गोईलकेरा, आनंदपुर, बंदगांव तथा सोनुवा प्रखंड में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना होगी। गणेशत्सव को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर बाजार में श्रद्धालुओं की चहल पहल रहा। लोगों ने दिन भर पूजन सामग्री की खरीदारी की। जबकि चक्रधरपुर के दंदासाई में गणेश की प्रतिमाओं की खरीदारी की। इसके अलावा चक्रधरपुर बाजार, टोकलो रोड, राजबाड़ी रोड आदि जगहों से लोगों ने प्रतिमा की खरीदारी की। वहीं प्रतिमा की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। चक्रधररपुर मुनीबाबा धर्मशाला तथा मनोहरपुर में 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। 10 दिनों तक पूजा अर्चना के बाद शाम को आरती होता हैं। जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं गणे...