साहिबगंज, अगस्त 28 -- साहिबगंज। भादो शुक्ल चतुर्थी तिथि पर बुधवार को भगवान गणेश की पूजा हर्षोल्लास से की गई। शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में गणेश उत्सव को लेकर धूम मची है। कई स्थानों पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है। सभी पूजा समितियों में एक दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ मची है। सभी ने सजावट व लाईिटंग पर खास फोकस किया है। सुबह से ही पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की पूजा की गई। शहर के सकरूगढ़ में नवीन कला मंदिर की ओर से बड़ी गणेश पूजा समिति ने भव्य गणेश उत्सव को आयोजन किया है। यहां पर गणपति भगवान की विशाल प्रतिमा काफी आकर्षक बनी है और साज सज्जा भी खूब की गई है। यहां पर पूजा पंडाल के बाहर विशाल मेला भी लग गया है। पूर्वी फाटक से लेकर चैती दुर्गा स्थान तक रोड किनारे कई प्रकार की मौस...