मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता । पूर्वी चम्पारण जिले में विगत दो चुनावों की तुलना में वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव आंकड़ों में उछाल लेकर आया। विभिन्न पार्टियों के मिले वोट प्रतिशत में वृद्धि देखी गयी। जीत के अंतर में वोट का उतार चढ़ाव ट्रेंड करता रहा। वर्ष 2015, 2020 व 2025 के तीन विस चुनावों में बीजेपी,राजद व लोजपा के चुनाव में आए नतीजे अलग अलग आंकड़े पेश किये। रक्सौल विस में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा : वर्ष 2015 के विस चुनाव में रक्सौल सीट से बीजेपी के अजय कुमार सिंह ने 63.1 प्रतिशत मत प्राप्त कर 3169 वोट के अंतर से जीते थे। जबकि वर्ष 2020 के चुनाव में बीजेपी के प्रमोद सिन्हा ने 64.5 प्रतिशत मत प्राप्त कर रिकॉर्ड 36 हजार 923 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। वहीं वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रमोद कुमार सिन्हा ...