बांका, जनवरी 22 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले में विगत पांच वर्षों के अपराध के आंकड़े सामने आए हैं, जो कई मामलों में आमजनों के लिए राहत देने वाले हैं। पुलिस की सख्ती, लगातार गश्ती, तकनीकी निगरानी और डायल 112 की त्वरित कार्रवाई का असर यह रहा है कि जिले में हत्या, डकैती, लूट, दंगा और रंगदारी जैसी संगीन आपराधिक घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। बुधवार को बांका के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा जारी किए गए अपराध के आंकड़ों के अनुसार, गंभीर और संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है। पुलिस की सक्रिय रणनीति के कारण अपराधियों में भय का माहौल बना है, जिससे बड़ी घटनाओं को समय रहते रोका जा सका है। हालांकि,रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि चोरी और गृहभेदन की घटनाएं सामान्य स्तर पर बनी हुई हैं, जबकि बाइक चोरी के मामलों मे...