चक्रधरपुर, दिसम्बर 30 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रविवार को विक्षिप्त 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर पुलिस शव को 72 घंटे के लिए शीतगृह में रखवा दिया है। साथ ही जीआरपी पुलिस उसके परिजनों की खोजबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के समीप स्थित एफओबी के पास सीढ़ी पर चढ़कर बिजली के खंभा पर चढ़ गया। युवक को बिजली के तार के पास पहुंचते देख नीचे खड़े लोगों द्वारा उसे उतरने के लिए आवाज लगाई। लेकिन वह हाई टेंशन तार को पकड़ लिया। इसके बाद करंट लगने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...