भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर । रात करीब 11:15 बजे विक्रमशिला सेतु पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। नवगछिया की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सामने से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर से बचने के लिए ट्रक चालक ने सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में भिड़ंत कर दी। उसी समय भागलपुर की ओर से आ रहे एक लोडर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में लोडर चालक के सिर पर गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक को मायागंज अस्पताल भेजा गया। ट्रैक्टर चालक सोहित और ट्रक चालक भुरो यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक चालक नशे में था। टीओपी पुलिस ने कहा कि चालक का मेडिकल कराया जाएगा। हादसे के बाद सुत पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने पहले भागलपुर और जाह्नवी चौक की ओर से ...