भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ने लगी है। मंगलवार को जहां विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में करीब डेढ़ सौ और बुधवार को सात सौ लोग सवार हुए थे तो गुरुवार को एक हजार से अधिक लोग सवार हुए। इस ट्रेन की छह बोगियों में छह सौ लोगों के लिए सिटिंग की व्यवस्था है। लेकिन चार सौ लोग अधिक सवार हुए। भीड़ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सुबह छह बजे से ही 800 मीटर दायरे में लोगों की लंबी लाइन लग गई थी। भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस के अलावा कोतवाली थानाध्यक्ष की निगरानी में जिला पुलिस की भी स्टेशन तैनाती की गई। दिन के 11.20 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी हुई। एडीआरएम शिव प्रसाद कुमार, सीनियर डीसीएम अंजन, डीपीओ सचिन कुमार के ...