सोनभद्र, सितम्बर 15 -- ओबरा,हिन्दुस्तार संवाद। स्थानीय तापीय परियोजना के अतिथि गृह में शनिवार को मुख्यमंत्री के विजन-समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 को लेकर एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त करना और उन्हें नीतिगत कार्ययोजनाओं में सम्मिलित करना था। कार्यक्रम के दौरान विजन 2047 एवं सोनभद्र पर्यटन विकास से संबंधित क्लिपिंग्स पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, ऊर्जा, श्रमिक कल्याण एवं पर्यटन विकास जैसे क्षेत्रों में संतुलित और दीर्घकालिक नीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया। श्रमिक संगठनों ने विशेष रूप से विजन 2047 को सफलतापूर्वक लागू करने के...