लोहरदगा, जून 13 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सभी गांवों की पंचायत और प्रखंड के साथ कनेक्विटी होनी चाहिए। विकास से एक भी गांव अछूता नहीं रहे। ग्रामीणों को पेयजल समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हर घर नल जल योजना के साथ साथ गावों में लगे चापाकलों का उचित रख रखाव व समय समय पर मरम्मती का कार्य कराए। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी अधिकारी व कर्मी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे। हमारी एक ही प्राथमिकता है कि जिले का विकास हो। उक्त बातें लोहरदगा के डीसी डा कुमार ताराचंद ने गुरुवार को कुडू प्रखंड मुख्यालय में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मियों से कहीं। डीसी गुरुवार दोपहर बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। लोहरदगा जिले में पदस्थापना के बाद पहली बार कुडू पहुंचे डीसी का सीओ सह बीडीओ मधुश्री मिश्रा के साथ प्रखंड व अंचल कर्मियों ने स्वा...