बेगुसराय, जनवरी 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय जिला राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय होने के साथ न्याय के साथ विकास क मार्ग पर अग्रसर है। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कल्याण, आधारभूत संरचना, बिजली, यातायात, नागरिक सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में जनहित की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। ये बातें पर्यटन कला व संस्कृति विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहीं। वे गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से गांधी स्टेडियम में झंडा फहराने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगारों के अवसर में वृद्धि के उद्देश्य से गुणवत्तापूर्ण कौशल के प्रशिक्षण व व्यावसायिक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 15 हजार 52...