पाकुड़, दिसम्बर 20 -- विकास योजनाओं का ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो क्रियान्वयन: बीडीओ महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से आवास, पंचायत भवन सौंदर्यीकरण, मनरेगा, निर्वाचन, डीएमएफटी, सोशल ऑडिट सहित अन्य विषयों पर संबंधित पंचायतों के अद्यतन प्रतिवेदन की बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षोपरांत बीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों को अपने-अपने पंचायतों में चल रहे उपरोक्त विकास योजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी निर्माण कार्यों का नियमित रुप से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास योजनाओं के क...