धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन डीसी आदित्य रंजन ने दीप जला कर किया। डीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि विकास यात्रा में पिछड़े जनजातीय समुदाय के लोगों के उत्थान की दिशा में मिलकर काम करें। डीसी ने कहा कि जिलास्तरीय सभी संबंधित विभागों का दायित्व होगा कि विभिन्न ग्रामों से प्राप्त विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव अलग-अलग विभाग धरती आबा अभियान अंतर्गत डीपीआर तैयार करते हुए राज्य मुख्यालय को क्रियान्वयन के लिए भेजें। जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जनजातीय बहुल ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए दो अक्त...