बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- विकास मित्रों को दिया जा रहा बीमा का लाभ : मंत्री पांच करोड़ से शेखपुरा में बनेगा अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास मंत्री ने कलेक्ट्रेट में मंथन सभागार में विकास मित्रों के साथ किया संवाद फोटो 16 शेखपुरा 04 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में मंगलवार को संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते मंत्री जनक राम व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार ने राज्यभर के कुल 9817 विकास मित्रों को एक से दो करोड़ के बीमा से कवर किया है। इसके अलावा विकास मित्रों के दो बच्चों को भी 10-10 लाख के बीमा का लाभ दिया गया है। ये बातें अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने मंगलवार को शेखपुरा में विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार के सात हजार महादलित टोलों में कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है...