मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आबकारी भवन के पास स्थित विकास मंजिल के बेसमेंट में बने गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में अग्निशमन अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी मोहित शर्मा के निर्देशन में कुल आठ फायर टेंडरों की मदद से रिले पंपिंग द्वारा अग्निशमन कार्य किया गया। अग्निकांड के दौरान क्षेत्राधिकारी कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं पुलिस बल का भी पूर्ण सहयोग रहा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर सुरक्षा के...