प्रयागराज, जनवरी 11 -- विकास भवन के सरस सभागार में शनिवार को पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 पेंशनरों ने जांच कराई। सभी को नि:शुल्क दवाइयां और डॉक्टरों की ओर से स्वास्थ्य सलाह दी गई। इस दौरान गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा ने बताया कि पेंशनर के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इसमें आठवें वेतन और पुरानी पेंशन के मामले पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पीके सिन्हा, डॉ. वीके श्रीवास्तव, सर्वेश मिश्रा, मनमोहन सिंह, योगेंद्र पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...