मैनपुरी, जनवरी 14 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों पानी पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी जिले में पानी को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है। नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर पानी की लाइन लीकेज हैं तो वहीं विकास भवन में पानी की टंकियां खुली पड़ी हैं। टंकियों की सालों से सफाई नहीं हुई है। जिससे पानी पीने योग्य नहीं है। यहां छत की भी सफाई नहीं हुई। जिससे ओवर हुआ पानी भी छत पर भरा रहता है। नगर के दीवानी रोड स्थित विकास भवन में पानी का रखरखाव, बिल्डिंग की देखरेख, शौचालयों में साफ-सफाई रामभरोसे है। विकास भवन की तीसरी मंजिल पर जिला पंचायत राज कार्यालय के निकट छत पर पानी की तीन टंकियां रखी हैं। इन टंकियों से पानी की सप्लाई बिल्डिंग में होती है। लेकिन इन टंकियों में से दो टंकियों के ढक्कन महीनों से खुले पड़े हैं। टंकियों के ऊप...