श्रावस्ती, जनवरी 24 -- श्रावस्ती,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के अध्यक्ष का निर्वाचन कराया गया। तहसीलदार भिनगा की देखरेख में हुए चुनाव में ग्राम रमनगरा के हीरेन्द्र कुमार मिश्र को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। तहसीलदार भिनगा ने नव निर्वाचित शाखा अध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपा। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के अध्यक्ष के निर्वाचन कराया गया। इसके बाद परिणाम भी घोषित किया गया। जिसमें विकासखंड गिलौला के ग्राम पंचायत रमनगरा निवासी हीरेन्द्र कुमार मिश्र को अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। तहसीलदार भिनगा ने प्रमाण पत्र सौपकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर भाजपा नेता सुभाष सत्या,राहुल शर्मा, शिवेंद्र मिश्र, चंदन मिश्र, कुलवंत मिश्र व बैंक कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...