पटना, जनवरी 28 -- विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआई), पटना में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। डीएमआई की वेबसाइट http://www.dmi.ac.in पर आवेदन के लिंक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। निदेशक प्रो. देबीप्रसाद मिश्रा ने बताया कि डीएमआई का कोर्स भी भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए डिजाइन किया गया है। यहां से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी प्रोजेक्ट मैनेजर, डेवलपमेंट फाइनेंस मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, एंटरप्राइज मैनेजर, सीएसआर मैनेजर, कन्वर्जेंस स्पेशलिस्ट, डेवलपमेंट कंसलटेंट, पब्लिक सर्विस मैनेजर आदि जिम्मेदारी को गुणवत्तापूर्ण निष्पादन कर सकते हैं। सेमेस्टर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। किसी भी विश्वविद्या...