पटना, अगस्त 26 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। अब पटना में नीतीश कुमार के बेटे निशांत के एक पोस्टर की काफी चर्चा हो रही है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार की विरासत अब आगे निशांत संभालेंगे। यहां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की अटकलें काफी दिनों से हैं। हालांकि, अभी इसपर खुद नीतीश कुमार या फिर उनके बेटे निशांत ने स्पष्ट तौर से कुछ भी नहीं कहा है। बहरहाल जदयू दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगे हैं उसमें निशांत कुमार को नीतीश की कार्यशैली का वारिश जरूर बताया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है, 'ईमानदारी और जनसेवा की नई पीढ़ी। जनसेवा की विरासत अब आगे बढ़ेगी...विकास पुरुष का बेटा, बिहार का भविष्य- न...