लखनऊ, जून 6 -- नगर निगम ने 110 वार्डों के लिए 55 करोड़ जारी किए बारिश से पहले नई सड़कों का निर्माण लटका लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी के 110 वार्डों के लिए नगर निगम ने 55 करोड़ रुपये की वार्ड विकास निधि तो जारी कर दी, लेकिन पार्षद इनके निर्माण के लिए प्रस्ताव ही नहीं दे रहे हैं। उनके प्रस्ताव न आने से जेई व एई इनको बनाने का एस्टीमेट ही नहीं तैयार करा पा रहे हैं। नतीजा यह कि बारिश से पहले जिन जर्जर सड़कों की मरम्मत और निर्माण होना था, वह अटक गई है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि सभी वार्डों के लिए 50-50 लाख रुपए की राशि जारी की गई थी, लेकिन अब तक वार्ड से सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस प्रस्ताव नहीं आया है। उन्होंने बताया कि पार्षदों को इसका प्रस्ताव भेजना था। लेकिन वह प्रस्ताव नहीं दे रहे हैं। अप्रैल में सदन से पास हुआ था प्रस्ताव अप्रै...