देवरिया, अगस्त 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जिले के 16 विकास खंडों में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त से शुरू हुए पंचायत एडवांसमेंट इन्डेक्स प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। इस क्रम में अंतिम दिन भाटपाररानी व बनकटा विकास खण्ड के खण्डस्तरीय अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर अजीत तिवारी ने पंचायत एडवांसमेंट इन्डेक्स विषय पर विकास खंड भटपाररानी एवं बनकटा सभी विकास खंड स्तरीय अधिकारियों, ग्राम प्रधान, सचिव एवं पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की जागरूकता लाना है। इस दौरान सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया, खण्ड विकास अधिकारी भाटपाररानी, एडीओ पंचायत...