सुल्तानपुर, मई 28 -- दोस्तपुर। ब्लॉक परिसर में 21 मई की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह कार्यालय खुलने पर कर्मचारियों को इस चोरी की घटना की जानकारी हुई। इस पर विभाग में हड़कंप मच गया। चोर भंडार कक्ष में रखे गए चार कंप्यूटर सेट के साथ प्रिंटर, सीलिंग फैन, दीवार फैन, इन्वर्टर, बैटरी, कुर्सियां और विकास खंड से संबंधित कई शासकीय अभिलेख चुराकर ले गए। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी दोस्तपुर, अरविंद सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। चोरी की इस घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...