नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारत और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूसी तेल के मुद्दे भारत की आलोचना को लेकर पश्चिमी देशों के दोहरे मापदंड को जमकर लताड़ा। उन्होंने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि हम वैश्विक विकास को खतरे में डालकर अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापित नहीं कर सकते। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस समय विश्व की जो स्थिति हो रही है, उसकी वजह से इन दोनों की ही स्थिति बिगड़ रही है। इसकी वजह से ग्लोबल साउथ और पूरी दुनिया के विकास पर असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं विदेश मंत्री ने इस दौरान आतंकवाद पर भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया। न्यूयॉर्क में जी-20 के सदस्य देशों के बीच हुई मीटिंग में अपनी बात रखते हुए जयशंकर ने कहा, "विकास के लिए खतरा बनाकर हम शांति को बढ़ावा नहीं दे सकते।" यहां पर ज...