पूर्णिया, नवम्बर 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ दक्षिणी रेलवे गुमटी से चकहाट होते हुए बिलरिया धार से सोंठा जाने वाली लगभग छह से सात किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति आज भी बदहाल है। सड़क की दुर्दशा इतनी गंभीर है कि जगह-जगह बने गड्ढे अब जानलेवा बन चुके हैं। वर्षों पहले इसका निर्माण हुआ था, लेकिन उसके बाद से अब तक सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कई बार संविदा लेने के बावजूद कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। घाटा लगने के बहाने काम रोक दिया गया और आज तक किसी ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में सड़क का फिर से टेंडर हुआ है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस सड़क की दुर्दशा पर न तो किसी सांसद, विधायक और न ही स्थानीय प्रतिनिधि ने ध्यान दिया। जबकि इसी रास्ते से रोजाना...