बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास भवन स्थित ग्राम्य विकास विभाग के कर्मी सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटल पर कार्य नहीं हुए। अधिकांश कक्षों में ताला लटक रहा था। सोमवार शाम ग्राम्य विकास विभाग के कर्मियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसे एक पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण स्थगित कर अगले दिन के लिए टाल दी गई। इस बैठक में ग्राम्य विकास विभाग के साथ विभिन्न विभागों के कर्मी भी उपस्थित रहे। ग्राम्य विकास विभाग के कर्मियों ने सामूहिक अवकाश प्रार्थना-पत्र पर हस्ताक्षर कर शनिवार को डीडीओ को सौंप दिया था। डीडीओ को दिए सामूहिक प्रार्थना-पत्र में कर्मियों ने कहा कि सीडीओ कार्यालय की समस्या अवगत कराने पर अनर्गल दबाव बनाते हैं। शिकायत, जन सूचना, आडिट, कर्मचारियों के...