बहराइच, दिसम्बर 27 -- कैसरगंज, संवाददाता। तहसील कैसरगंज के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरे बहरैचन पुरवा में शनिवार को ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राधेश्याम यादव एडवोकेट ने कहा कि गांव में अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं हो सका है। इंटर कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है। भेड़िए के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। बाढ़ प्रभावित होने के कारण यहां प्रति वर्ष घाघरा नदी का कहर भी ग्रामीण पर टूटता है, जिससे सैकड़ों लोग बेघर भी हो जाते हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से विकास कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब तक जिलाधिकारी आकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन नहीं देते हैं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों की मुख्य मांगों में मंझारा तौकली मे...