चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 11 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में लाईन ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें विभिन्न तिथियोंमें रद्द रहेगी। कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट होकर चलेगी तो कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस , ट्रेन नंबर 68029/68030 राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला मेमू पैंसेजर 11 अक्टूबर से लेकर 17 दिसंबर तक प्रत्येक सप्ताह रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 14, 21 और 28 नवंबर तथा 5 एवं 12 दिसंबर तथा ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग आ...