लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। विकासखंड कुंभी गोला की ग्राम पंचायत बांसगांव में विकास कार्यों में गंभीर धांधली के आरोपों को लेकर लोक जन संघर्ष पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ताओं नेमंगलवार से पंचायत स्तर पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना शुरू कर दिया है। लोक जन संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पं. राम निवास शुक्ल ने बताया कि ग्राम पंचायत बांसगांव में विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर 22 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन लगभग एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत के निस्तारण के नाम पर पंचायत सदस्य से शपथ पत्र मंगाकर औपचारिकता निभाई गई, जबकि लोक सेवक से शपथ पत्र मांगने का कोई वैधानिक प्रावधान नही...